Cases of bird flu are increasing in the country and it has spread in many states. Meanwhile, Animal Husbandry, Dairy and Fisheries Minister Sanjeev Balyan said that there is no cure for bird flu, so all state governments have to be careful. Also, Sanjeev Balian also said that bird flu can spread from birds to humans as well, but no such case has come up yet.
देश में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई राज्यों में ये पैर पसार चुका है। इस बीच पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बर्ड फ्लू का कोई इलाज नहीं है, ऐसे में सभी राज्य सरकारों को सावधानी रखनी होगी। साथ ही संजीव बालियान ने ये भी कहा कि बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है, लेकिन अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है
#SanjeevBalyan #BirdFlu #oneindiahindi